एक भारतीय राजनेता और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं साथ ही वह मुंबई के एक बड़े उधोगपति भी हैं। डॉ. कुँवर हरिबंश सिंह सन 2004 में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए (इनके पूर्व महासभा के अध्यक्ष राज्यऋषि राजा सिंगरामऊ स्व. श्रीपाल सिंह जी थे) एवं 16 मई 2014 को प्रतापगढ़ (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) उत्तर प्रदेश से भारतीय संसद की 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए।
गरीब लड़कियों के सामूहिक विवाह की व्यवस्था स्वयं के खर्च पर,गरीबों को आर्थिक सहायता, रोजगार व शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को "द अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए" द्वारा हाल में ही "डॉ." की उपाधि प्रदान की गई।
Copyright © 2019| Privacy Policy| Disclaimer|Maintained By THE UNIQUE ONE
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा